पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि थाना बजाज नगर जयपुर पूर्व पर हनीट्रेप/ब्लेकमैलिंग का दर्ज हुआ प्रकरण संख्या 340/2025 में फरार चल रहे अभियुक्तो की धर पकड के लिए आशाराम चौधरी अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपुरविजन एवं आदित्य पुनिया सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर के दिशा निर्देशन में पूनम चौधरी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बजाज नगर जयपुर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में इंद्राज एएसआई,रामवतार कानि 11433, भरतलाल कानि 8477,बबलु सिंह कानि 11198, नाहर सिंह 5041 की गठित की गई।

टीम के सदस्यो द्वारा मुखबिरो से मुख्य अभियुक्त मुकेश कुमार शर्मा (बागडा) के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए दिनांक 07.10.2025 को महावीर नगर में आने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी मुकेश कुमार बागडा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम नानगपुरा पोस्ट बीलवा थाना शिवदासपुरा तहसील सांगानेर जिला जयपुर हाल किरायेदार 703 सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के पास महावीर नगर जयपुर को दस्तयाब कर पूछताछ की जाकर प्रकरण संख्या 340/2025 धारा 308 (6), 318(4), 316(2), 79, 294, 336(3), 336(4) 61(2) बी. एन.एस. एवं धारा-66 (ई), 67, 67 (ए) आई.टी.एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण संख्या 323/2022 धारा 384, 420, 511 आईपीसी में वर्ष 2022 से फरार चल रही महिला नीतू सोनी उर्फ सोनू पत्नि स्व.कुलदीप सोनी उम्र 39 साल निवासी उदाराम चौक पुरानी आबादी व 122 वेयर हाउस मस्जिद के पास वार्ड नं.5 रायसीन नगर श्रीगंगानगर राज हाल मकान नं.201 एबीएम रेजीडेंसी सिरसी रोड कनकपुरा फाटक थाना करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश जेसी भिजवाया गया था जिसको न्यायालय से दिनांक 07.10.2025 को प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाकर बाद अनुसंधान प्रकरण संख्या 340/2025 धारा 308 (6), 318(4), 316(2), 79, 294, 336(3), 336(4) 61 (2) बी.एन.एस. एवं धारा-66 (ई), 67, 67 (ए) आई.टी. एक्ट में गिरफतार किया गया तथा दोनो मुल्जिमान को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर जे सी भिजवाया गया है तथा शेष आरोपीगण आरती शर्मा व दिव्या सोलंकी उर्फ दिव्या राव की तलाश जारी है।
*विशेष नोटः*
मुख्य संरगना अभियुक्त मुकेश कुमार शर्मा व अभियुक्ता नीतू सोनी ने एक कालगर्ल का गिरोह बना रखा है जो जयपुर शहर के महावीर नगर दुर्गापुरा व करणी विहार क्षेत्र में किराये पर रहकर पैसे वाले लोगो की तलाश करते है लोगो चिन्हित करके गिरोह का संरगना मुख्य अभियुक्त मुकेश कुमार शर्मा (बागडा) उनसे बातचीत करके अपने गिरोह की लडकियो के नम्बर देकर बातचीत के लिए किसी अच्छी जगह पर बुलाते है। उसके बाद लोगो से बातचीत करने के दौरान चुपके से अश्लील फोटो/विडियो बनाकर बाद में ब्लेकमैल करके पैसा ऐंठने का काम करते है।
*थाना बजाज नगर टीम के सदस्य*
मुल्जिमान को गिरफतार करवाने में रामवतार कानि 11433 व भरत लाल 8477 की विशेष भूमिका रही है।
*गिरफ्तारशुदा मुल्जिम के नाम*
1.मुकेश कुमार बागडा पुत्र रमेश चंद्र शर्मा उम्र 36 साल निवासी ग्राम नानगपुरा पोस्ट बीलवा थाना शिवदासपुरा तहसील सांगानेर जिला जयपुर हाल किरायेदार 703 सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के पास महावीर नगर जयपुर।
2.नीतू सोनी उर्फ सोनू पत्नि स्व.कुलदीप सोनी उम्र 39 साल निवासी उदाराम चौक पुरानी आबादी व 122 वेयर हाउस मस्जिद के पास वार्ड नं.5 रायसीन नगर श्रीगंगानगर राज हाल मकान नं. 201 एबीएम रेजीडेंसी सिरसी रोड कनकपुरा फाटक थाना करणी विहार जयपुर है।






