Traffic Tail

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने जोधपुर एवं फलोदी की दिशा समितियों की बैठक ली—

जोधपुर एवं फलोदी जिलों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की त्रैमासिक बैठक सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने ली।

बैठक में केंद्र प्रवर्तित संचालित विभिन्न विकास योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लोक कल्याणकारी अभियानों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके साथ ही राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं, बजट घोषणाओं की प्रगति और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति पर भी समीक्षा की गई।

लोक सेवाओं के प्रबंधन और जनहित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल—

केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों जिलों में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर निरंतर निगरानी रखी जाए। लोक सेवाओं और नागरिक सुविधाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हो।

श्री शेखावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के दौरान पाइपलाइन या अन्य यूटिलिटी क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए विभागों के मध्य समन्वय स्थापित किया जाए तथा यूटिलिटी शिफ्टिंग की एकीकृत योजना के अनुरूप कार्य किया जाए ताकि आमजन को असुविधा न हो। इसी के लिए पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान संचालित किया जा रहा है, इस मंच का पूर्ण उपयोग करें। उन्होंने जिलों की सड़कों के पेचवर्क कार्य को दिवाली से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इंदिरा गांधी नहर के तृतीय चरण को इसी वर्ष करें पूर्ण—
केंद्रीय मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए बंद पड़े हैंडपंपों और ट्यूबवेलों को शीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए। श्री शेखावत ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं की सूक्ष्म स्तर पर समीक्षा की जाए तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तृतीय चरण को इसी वर्ष पूर्ण किया जाए ताकि क्षेत्र में जल प्रबंधन सुदृढ़ हो।

स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दें—
श्री शेखावत ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सीवरेज प्रणाली के सुधार, साफ-सफाई सुनिश्चित करने और अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।

कृषि, ग्रामीण विकास और किसान कल्याण सरकार की प्राथमिकता—

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास और किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में सुधार और आधुनिक तकनीकों के प्रयोग से किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास निरंतर जारी हैं। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से लंबी स्किन डिजीज के संबंध में जानकारी ली तथा सुनियोजित टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

आधारभूत सुविधाओं के विकास में जन-प्रशासनिक समन्वय आवश्यक—
श्री शेखावत ने निर्देश दिए कि जिलों की सभी आंगनबाड़ियों में शौचालय, पेयजल और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखते हुए जनता के हित में योजनाओं का कार्यान्वयन करना चाहिए, तथा जहां बाधाएं आएं, उन्हें संवाद और सहयोग से दूर किया जाए।

विकसित भारत के निर्माण के लिए सरकार कृतसंकल्प – श्री जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन सरकार वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लक्ष्य के प्रति दृढ़संकल्पित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के समन्वय से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और जनता से जुड़ी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें।

विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा—
बैठक में जोधपुर जिला कलेक्टर श्री गौरव अग्रवाल एवं फलोदी जिला कलेक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने अपने-अपने जिलों में संचालित प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कृषि विकास योजनाएं, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, डिजिटल इंडिया, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जोधपुर शहर विधायक श्री अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक श्री देवेंद्र जोशी, फलोदी विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक श्री अर्जुनराम गर्ग, भोपालगढ़ विधायक श्रीमती गीता बरबड सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण एवं जोधपुर-फलोदी के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More