उदयपुर में अपने दोस्त के विरोधी की हत्या की साजिश रचने वाले वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, हत्या की कोशिश, चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। आरोपी का साथी हथियारों के साथ पहले ही पकड़ लिया गया था। मामला सवीना थाने का है।
थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया- हसन खान उर्फ हसु पुत्र गुड्डू को गिरफ्तार किया गया है। इसने पहले पकड़े गए बदमाश मोहम्मद ताहिर उर्फ ताहिर अहमद के साथ मिलकर अपने दोस्त के विरोधी की हत्या करने की योजना बनाई थी।
तीन महीने पहले साथी को पिस्टल के साथ पकड़ा था थानाधिकारी ने बताया- 2 जुलाई 2025 को सूचना मिली थी कि ताहिर अहमद पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी दीवानशाह कॉलोनी ने अपने साथी से पिस्टल और कारतूस खरीदी थी। वह अपने विरोधी को ठिकाने लगाने की फिराक में नेला तालाब की तरफ घूम रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ताहिर अहमद को पकड़कर उसके कब्जे से बिना लाइसेंस अवैध देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जब्त की थी।
आरोपी ताहिर ने पूछताछ में जब्तशुदा पिस्टल और जिंदा कारतूस अपने साथी हसन खान उर्फ हसु से खरीदना बताया था। वह एक गिरोह के रूप में अपने विरोधी की हत्या की साजिश रच रहा था। ताहिर को आर्म्स एक्ट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।






