ब्यावर-पिंडवाड़ा (सिरोही) नेशनल हाईवे पर जानवर से बचने के चक्कर में स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ रॉन्ग साइड जाकर मिनी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियों में आग लग गई। उसमें सवार युवक जिंदा जल गया। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। मामला पाली जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर गुड़ा एंदला इलाके का है।
हादसे के बाद की PHOTOS…




अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा गुड़ा एंदला SHO घेवरराम डांगी ने बताया- NH-162 पर सुबह करीब 7 बजे किरवा के पास हादसा हुआ है। पाली से सुमेरपुर की तरफ जा रही स्कॉर्पियो के सामने अचानक जानवर आ गया। इस कारण स्कॉर्पियो सवार ने ब्रेक लगाए। गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई।

हादसे में एक युवक घायल मिनी ट्रक ड्राइवर हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी निवासी रवि जाट (40) घायल हुआ है। उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
मिनी ट्रक में ड्राइवर और उसका एक साथी था। घायल ट्रक ड्राइवर रवि जाट के साथी हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बा निवासी जगदीश ने बताया कि ट्रक पंजाब से मुंबई जा रहा था। ट्रक में दवाइयां भरी हुई हैं।
पालनपुर से शादी में जा रहा था स्कॉर्पियो सवार हरियाणा के नारोल (जमालपुर) निवासी महेंद्र कुमार (52) के परिवार में शादी थी। वह पालनपुर से स्कॉर्पियो लेकर अकेले ही अपने गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
SP आदर्श सिधू ने मौके पर FSL और MOB टीम को भेजा है। दोनों टीमें घटनास्थल से सबूत जुटा रही हैं।






