जोधपुर की देवनगर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले की घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हमले के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि शान्ति नगर मसूरिया निवासी रतना देवी ने देवनगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि रतना देवी ने बताया कि 21 अक्टूबर को रात्रि करीब 1.30 एएम पर राहुल तेजी, सेणिया कंडारा, बट्टी तेजी, ईसु कंडारा, संजय, बबलू तेजी, निहाल तेजी ने मिलकर मेरे पोते राहुल पुत्र अविनाश सर्वटे और कार्तिक पुत्र अविनाश सर्वटे से मारपीट की। राहुल तेजी ने मेरे पोते राहुल सर्वटे पर तलवार से वार किया जिससे मेरे पोते राहुल के बांये हाथ की अंगुली कट गई। गर्दन पर भी वार किया जिससे उसके चोटें आई और कार्तिक सर्वटे के ढोड़ी पर भी चोट आई।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये देवनगर थानाधिकारी सोमकरण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी राहुल तेजी सहित अन्य आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। टीम ने आरोपियों का लगातार पीछा कर मुख्य आरोपी राहुल तेजी सहित आकाश उर्फ सेणिया को दस्तयाब कर बाद गिरफ्तार किया गया। इनको किया गिरफ्तार
1.राहुल तेजी पुत्र बबलू उम्र 24 वर्ष निवासी शान्तिनगर मसूरिया पुलिस थाना देवनगर जिला जोधपुर पश्चिम । 2. आकाश उर्फ सेणिया पुत्र राकेश कण्डारा उम्र 25 वर्ष निवासी शान्तिनगर मसूरिया पुलिस थाना देवनगर जिला जोधपुर पश्चिम ।






