अजमेर के दरगाह थाना इलाके में निजाम गेट के पास मिठाई की दुकान से 4.50 लाख रुपए चोरी कर फरार हुए युवक को पुलिस ने भीलवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस 3 लाख 43 हजार रुपए ही बरामद कर सकी। बाकी बचे पैसे आरोपी ने खर्च कर दिए।
छत के रास्ते घुसा दुकान में
थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी के अनुसार आरोपी फूलिया कलां रूपपुरा (भीलवाड़ा) निवासी छोटेलाल उर्फ छोटू गुर्जर पहले इस दुकान में नौकर था। वह दुकान के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था। 13 अक्टूबर की रात वह छत के रास्ते दुकान में घुसा और गल्ले से साढ़े चार लाख रुपए लेकर भाग गया। 14 अक्टूबर को दुकान मालिक तबरेज अहमद सिद्दीकी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने घटना स्थल और नला बाजार व आसपास के करीब 60- 70 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।






