राजस्थान में सर्दी की शुरुआत के साथ ही तापमान में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया। एक तरफ दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी तरफ रात के तापमान में कुछ शहरों में बड़ा-उतार चढ़ाव हो रहा है। सीकर में कल रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। शेखावाटी में पारा गिरने से सर्दी थोड़ी बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों ने बताया- राज्य में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में मामूली परिवर्तन की संभावना है।
पिछले 24 घंटे का मौसम देखे तो राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, जयपुर समेत अधिकांश शहरों में तेज धूप रही। चूरू, गंगानगर, बीकानेर, अजमेर, अलवर में कल दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई।
कल दिन में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 36, बीकानेर में 35, चूरू में 34.2, गंगानगर में 35.7, नागौर में 34.3, जोधपुर में 34.5, पिलानी में 33.9, चित्तौड़गढ़ में 33.6, अलवर में 33.2, हनुमानगढ़ में 33.4, जालोर में 33.5, अजमेर में 32, भीलवाड़ा में 31.9, जयपुर में 30.4, सीकर में 31.5 और कोटा में 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
हवाओं का असर हुआ कम
राज्य में उत्तर से आने वाली हवाओं का भी प्रभाव थोड़ा कम हुआ, जिससे दिन में ठंडक कम हो गई। वहीं सुबह-शाम चलने वाली ठंडी हवाओं से भी थोड़ी राहत है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया- उत्तर भारत के राज्यों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा। वेस्टर्न डिर्स्टबेंस नहीं होने के कारण तापमान में भी कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।






