Traffic Tail

नागौरी हैंड टूल्स कलस्टर में निर्मित उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो के आदेश से मुक्त रखना जरूरी -हनुमान बेनीवाल

नागौर शहर में हैंड टूल्स निर्माण का निर्माण करने वाले लोगो ने एमएसएमई मंत्रालय के प्रतिनिधि के साथ नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से रविवार को उनके नागौर स्थित आवास पर मुलाकात की और नागौर हैंड टूल्स कलस्टर में निर्मित जेनरिक उत्पाद कॉम्बिनेशन साइड कटिंग प्लायर को भारतीय मानक ब्यूरो के आदेश से मुक्त करवाने की मांग की,प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि नागौर शहर के ख्याति प्राप्त हैंड टूल्स कलस्टर घरेलू व कुटीर उद्योग के रूप में जाना जाता है और अब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के इस फरमान से इस उद्योग पर संकट आ जाएगा,सांसद ने कहा वो जल्द ही केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करूंगा | गौरतलब है कि वर्ष 1911 में भारत वर्ष में प्रथम बार हैंड टूल्स व कॉम्बिनेशन साइड कटिंग प्लायर नामक औजार नागौर में ही बनने प्रारम्भ हुए और सरकारी सहायता के अभाव के बावजूद यहां के कारीगरों ने चीन के औजारों से प्रतिस्पर्धा करके नागौर की हैंड टक्स में अलग पहचान दिलवाई ,बेनीवाल ने कहा कि वो प्रयास करेंगे कि संसद की उद्योग संबंधी स्थाई समिति का आगामी दौरा नागौर व डीडवाना – कुचामन जिले का करवाएंगे ताकि यहां के उद्यमों को एमएसएमई की मदद मिले

*चोरी और नकबजनी के मुकदमे में हो प्रभावी कार्यवाही*

डीडवाना – कुचामन जिले के हिरावती गांव में हुई नकबजनी की वारदातों में प्रभावी कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद को ज्ञापन दिया,सांसद बेनीवाल ने तत्काल डीडवाना -कुचामन जिले के जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता करके मामले में प्रभावी कार्यवाही करने व चोरी के लंबित मामलों में खुलासा करने को कहा |

*अन्य मामले भी आए*

जन सुनवाई में सांसद के समक्ष विद्युत,पेयजल व सड़क सहित कई समस्याएं आई,बेनीवाल ने विभागवार अधिकारियों को जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए |

*पार्टी से जुड़े लोगों ने दी बधाई*

सांसद हनुमान बेनीवाल को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पुन: अध्यक्ष बनने पर बधाई दी |

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More