जयपुर एसीबी में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर के बेटे, भांजे और चचेरी बहन की हरियाणा के रोहतक में रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। रोहतक के 152D फ्लाईओवर पर रोड किनारे खड़े ट्रक में शुक्रवार तड़के उनकी कार जा घुसी। हादसे में कॉन्स्टेबल की घायल पत्नी को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। रोहतक पुलिस ने कार में फंसे मिले तीनों शवों को मशक्कत कर निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) में तैनात ASI रिश्तेदार महिला की मौत होने पर उसका शव लेकर सभी जयपुर से रवाना हुए थे।
पुलिस ने बताया- हादसे में सचिन (27) पुत्र दलबीर निवासी जागसी सोनीपत हरियाणा और कीर्ति (24) पुत्र सुरेन्द्र व कृष्णा (61) पत्नी रामधन निवासी भागखेड़ा जींद की मौत हो गई। एसीबी में तैनात कॉन्स्टेबल दलबीर की पत्नी का गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतक सचिन ने कुछ दिनों पहले ही वेटरनरी डॉक्टर के पद पर पाली में ज्वाइन किया था। रोहतक पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए तीनों शवों को सिविल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को जब्त किया है। पुलिस प्रथमदृष्टया नींद की झपकी आने से हादसा होना मान रही है।

डेड बॉडी लेकर लौट रहे थे गांव पुलिस का कहना है- एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) में तैनात ASI जोगिंदर कौर का हॉस्पिटल में गुरुवार को मौत हो गई थी। करीब 3-4 साल पहले ASI जोगिंदर कौर का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। हरियाणा से उनका बेटा कीर्ति परिवार सदस्यों के साथ मां जोगिंदर का शव लेने जयपुर आया था। हॉस्पिटल से डेड बॉडी को एम्बुलेंस में लेकर गुरुवार रात रवाना किया। पीछे-पीछे परिवार के मेंबर भी कार में बैठकर जयपुर से गांव जाने के लिए रवाना हो गए।
खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार हरियाणा के रोहतक के 152D फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे कार से पहुंचे। फ्लाईओवर पर रोड किनारे खड़े ट्रक में उनकी कार पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर रोहतक की महम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार की विंडो काटकर उसमें फंसे चारों लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से गंभीर हालत में तुरंत चारों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
डॉक्टर्स ने चेक कर कार सवार सचिन, कीर्ति और कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए एडमिट किया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को जब्त किया है। पुलिस का मानना है कि नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। देर रात जयपुर से डेड बॉडी लेकर परिवार के सदस्य निकले थे। कार स्पीड में होने के साथ ही रोड किनारे खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण खड़े ट्रक में पीछे से कार घुस गई।






