सीकर में एक दुकान पर नौकरी करने वाला युवक 165 ग्राम सोने की चेन लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक ने युवक को अपनी मां के जन्मदिन पर सोने की चेन लाने के लिए भेजा था। अब मालिक ने युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।
2 साल से दुकान पर नौकरी कर रहा था
सीकर निवासी संदीप पारीक ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी दीपक प्लाईवुड एंड टिंबर्स के नाम से बहड़ सर्किल पर दुकान है। इस दुकान पर इरफान नाम का लड़का पिछले 2 साल से नौकरी कर रहा है। इरफान का छोटा भाई इमरान भी 2 साल से काम कर रहा है।
मां के जन्मदिन पर चेन लाने भेजा
संदीप के भाई जितेंद्र ने अपनी मां के जन्मदिन के लिए सोने की चेन लाने के लिए इरफान को एसपी ज्वेलर्स घंटाघर भेजा। वहां से इरफान 10 चेनें लेकर लौटा। जितेंद्र को एक चेन पसंद आई। बाकी चेनें जमा करने और बिल लाने के लिए इरफान को फिर एसपी ज्वेलर्स भेजा गया। लेकिन इरफान वहां नहीं पहुंचा। अब उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। इरफान 165 ग्राम की सोने की चेन लेकर फरार हो गया।
संदीप ने बताया कि उन्होंने खुद इरफान की बहुत तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। कोतवाली पुलिस थाने में संदीप ने इरफान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच हैड कॉन्स्टेबल दुर्गाराम कर रहे हैं।






