राजसमंद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नाथद्वारा स्थित श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के ऑडिटोरियम में केशव जयतु नाट्य का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन पर आधारित “केशव जयतु” नाट्य प्रस्तुति के दौरान सभागार भावविभोर गया व दर्शक राष्ट्रभावना और भावनात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठे।
व्यक्ति निर्माण ही राष्ट्र निर्माण का आधार
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक हरिशंकर ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति निर्माण है। जब व्यक्ति सशक्त और संस्कारवान होता है, तो राष्ट्र अपने आप मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि संघ नेसंघ ने स्थापना काल से लेकर अनेक कठिन परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन कभी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुआ।
आज संघ के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में समाज और राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, यही व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया का परिणाम है।
मंच पर जीवंत हुआ हेडगेवार का जीवन संघर्ष
कार्यक्रम में युवतरंग नाट्य दल नाथद्वारा के दीपक भारद्वाज और उनकी टीम ने डॉ. हेडगेवार के जीवन संघर्ष, संगठन निर्माण और राष्ट्रभक्ति के भावों को जीवंत रूप में मंचित किया। प्रस्तुति इतनी प्रभावशाली रही कि दर्शक भावविभोर हो उठे, और कई की आंखें नम हो गईं।
सभागार गूंज उठा भारत माता की जय के नारों से
नाटक के अंत में पूरा सभागार “केशव की जय जय, माधव की जय जय, भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। नाटक में संघ के 100 वर्षों के कार्यक्रमो के विविध प्रसंगों को दर्शाया गया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद स्वयंसेवक निरंतर राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा में समर्पित रहे।
कार्यक्रम में प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के मुखिया प्रदीप संचिहर, नगर पालिका आयुक्त सोरभ जिंदल, खंड संघ चालक दिनेश सोनी सहित स्थानीय नागरिक, विद्यार्थी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।






