Traffic Tail

ओवैसी की पार्टी के नेता ने महिला-वकील से रेप किया:धर्म-परिवर्तन के लिए ब्लैक डॉक्यूमेंट करवाए साइन; बेटे को काटकर फेंकने की धमकी दी

जयपुर में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता ने महिला वकील के साथ रेप किया। पति से डिवोर्स (तलाक) लेकर शादी करने का दबाव बनाकर आरोपी ने महिला वकील का देहशोषण किया। धर्म-परिवर्तन के लिए ब्लैक डॉक्यूमेंट साइन करवाकर नाम तक बदल दिया। लाखों रुपए ऐंठने के साथ बदनाम कर करियर खराब करने की धमकी दी। बजाज नगर थाने में पीड़ित महिला वकील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- जयपुर की रहने वाली 39 साल की महिला वकील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुस्लिम नेता होने के साथ ही आरोपी उसके बिजनेस में पार्टनर है। पार्टनर होने के कारण उसको पति से अनबन चलने के बारे में पता था। इस बात का फायदा उठाकर वह पति को छोड़कर शादी करने की कहता था।

काम के बहाने फ्लैट पर बुलाया आरोप है कि करीब एक साल पहले काम के बहाने आरोपी ने उसे फ्लैट पर बुलाया। मिलने जाने पर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। होश आने पर विरोध कर FIR दर्ज कराने की कहा। शांत कराते हुए आरोपी ने कहा- पति से डिवोर्स के बाद शादी कर लूंगा। जल्दी से डिवार्स लेकर मुझसे शादी कर लो।

धर्म परिवर्तन की कहकर बदला नाम शादी करने का दबाव बनाने के साथ ही बदनाम कर करियर खराब करने की धमकी देता था। मेंटली टॉर्चर कर शादी की कहकर देहशोषण करने लगा। देहशोषण के दौरान आरोपी ने लाखों रुपए ऐंठ लिए। प्रेग्नेंट होने के दौरान जल्द ही डिवोर्स लेकर धर्म-परिवर्तन की कहा।

कागज तैयार करने के लिए ब्लैंक डॉक्यूमेंट पर साइन करवा लिए। इसके साथ ही उसका नाम भी बदलकर रख दिया। बच्चा मिस कैरैज होने पर हॉस्पिटल में इलाज करवाया। डरे होने का फायदा उठाकर उसके बेटे का भी धर्मांतरण की बात कहने लगा। मना करने पर नेता होने की धौंस देकर बदनाम करने की धमकी दी।

बेटे को काटकर फेंक दूंगा अगस्त-2025 में आरोपी के घरवालों से मिलकर शिकायत की। आरोपी के घरवालों ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी। एक रिश्तेदार को मामले को समझ कर सुलझाने के लिए बुलाया। समझने की जगह आरोपी ने बेटे को काट के फेंक देने की बात कही। पुलिस में शिकायत पर धमकी देने लगा कि जिंदा नहीं जाने दूंगा। बजाज नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More