Traffic Tail

राजस्थान की जेलों को मिले 23 नए जेलर:पहली बार 7 महिला अधिकारी हुई प्रमोट, RPA में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद हुआ चयन

राजस्थान जेल डिपार्टमेंट ने 2023-24 में 23 डिप्टी जेलर को जेलर पद पर प्रमोशन किया गया है। इनमें पहली बार 7 महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जो अब डिप्टी जेलर से जेलर बन गई हैं। राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर इनका चयन हुआ।

21 अधिकारियों को जेलर बनाने की सिफारिश

विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) ने शुक्रवार और शनिवार को संवीक्षा परीक्षा आयोजित की। इसमें 21 अधिकारियों को जेलर बनाने की सिफारिश की गई। पिछले महीने 2 अधिकारियों को गैलेंट्री प्रमोशन मिला था। इस तरह कुल 23 डिप्टी जेलर को जेलर बनाया गया। ये जेलर जिला और केंद्रीय कारागार में काम करेंगे। जेल डिपार्टमेंट में साल-2023-24 की डिप्टी जेलर से जेलर पद की प्रमोशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया।

विभागीय पदोन्नति समिति में महानिदेशक पुलिस (जेल) गोविंद गुप्ता, जेल अधीक्षक मुख्यालय जयपुर प्रमोद सिंह और अधीक्षक स्पेशल सेंट्रल जेल श्यालावास दौसा पारस जांगिड शामिल थे। समिति ने लिखित, आउटडोर परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए योग्य उम्मीदवार चुने।

पहली बार 7 महिला अधिकारी जेलर प्रमोट हुई

सदस्य सचिव पारस जांगिड़ ने बताया- अशोक पारीक, सुषमा सेन, दिव्या चौधरी, सतेंद्र, प्रियंका चौधरी, हिना, सुमन कुमारी, कविता बिश्नोई, रणवीर सिंह, हेमंत भारद्वाज, धर्मवीर, हेमराज वैष्णव, पवन डउकिया, ताराचंद शर्मा, महेश शर्मा, तरसेम सिंह, मोहम्मद आरिफ खान, ओम प्रकाश शर्मा, बीना मीणा, कालूराम मीणा और भगवान सहाय मीणा को प्रमोट किया गया है। लोकोज्ज्वल सिंह व सुगर सिंह को पिछले महीने गैलेंट्री प्रमोशन दिया गया था। पहली बार एक साथ 7 महिला अधिकारी जेलर पद के लिए प्रमोट हुई हैं।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More