Traffic Tail

पुलिस की कार्रवाई:ड्राइवर ने 3 जगह शराब पी, फिर डंपर ले निकल गया, शराबी को चाबी देने वाले पर भी होगी कार्रवाई

हरमाड़ा में लोगों को एक के बाद एक रौंदने वाले डंपर चालक विराट नगर निवासी कल्याण मीणा को पुलिस ने मंगलवार शाम गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पहले बोला था कि घर से निकलने के बाद शाहपुरा में शराब पी थी। अब पूछताछ में बताया कि मैंने चंदवाजी और उसके बाद बढ़ारना में भी शराब पी थी। पुलिस को आशंका है, कि इसने शराब के अलावा अन्य नशा भी किया था। इसके लिए ब्लड सैंपल एफएसएल को भेजे हैं।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में काम करता है। इन दिनों रोडी मिक्सर चलाता है। छुट्टियां काट लौटा तो डंपर चालक छुट्टी पर था। ऐसे में कंपनी प्रबंधन के किसी व्यक्ति ने इसे डंपर लेकर लोहामंडी प्लांट से बिलौची स्थित क्रेशर पर रवाना कर दिया।

मौका-नक्शा कराने पहुंचे दिग्प्रताप की रूह कांप उठी, पता चला यहीं मां का साथ छूटा

लोहामंडी हादसे में जान गंवाने वाली वीकेआई की गिरिजा कंवर के घायल बेटे दिग्प्रताप ने केस दर्ज कराया था। हरमाड़ा पुलिस दिग्प्रताप को मंगलवार को नक्शा-मौका तस्दीक कराने जैसे ही महादेव मेडिकल कट लेकर पहुंची। जब उसे बताया गया कि यहीं मां का साथ छूटा तो उसकी रुलाई फूट पड़ी। पुलिसकर्मी और परिजनों से उसे संभाला। सोमवार को दिग्प्रताप ही मां को स्कूटी पर लेकर घर जा रहा था। डंपर चालक ने सबसे पहले दिग्प्रताप की स्कूटी को ही कुचला था। दिग्प्रताप बेहोश हो गया।

14 नहीं, 13 की मौत, एक शव दूसरे हादसे का जुड़ गया था

हादसे में 13 की मौत व 13 घायल हुए हैं। सोमवार रात तक मृतक 14 बताए जा रहे थे। एसएचओ उदय यादव का कहना है कि हादसे के बाद घायल हॉस्पिटल पहुंचाए जा रहे थे, तब किसी अन्य जख्मी भी यहां पहुंचा था। संभवत: उसे भी मृतकों में शामिल कर लिया। बचे शव की ​शिनाख्त गुजरात के बनासकांठा निवासी गीता बेन जगदीश भाई लुहार (35) के रूप में हुई है।

हरमाड़ा हादसे का गुनहगार डंपर मालिक से भी पूछताछ होगी

डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। शराब के नशे में होने के बावजूद कल्याण को डंपर की चाबी किसने दी। पुलिस अब डंपर मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी। एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल को सुपरविजन के लिए लगाया है।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More