मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रतिभा वर्मा ,उपजिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा व अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ आशीष कुमार के सयुंक्त तत्वावधान में गुरुवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनैतिक दल प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई ताकि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।
4 नवम्बर से भरे जाएंगे गणना प्रपत्र
सीईओ जिला परिषद् ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आरम्भ हो चुका है। इसके अतंर्गत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक गणना प्रपत्र भरे जाएंगे। 9 दिसम्बर को मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियों की अवधि निर्धारित की गई है। 9 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण रहेगा एवं 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
बीएलओ का करें पूर्ण सहयोग
उन्होंने बताया कि मतदाताओं की मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। जिले में यह कार्य 51.32 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। बीएलओ प्रत्येक मौजूदा मतदाता को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (ईएफ) वितरित करेंगे और भरा हुआ प्रपत्र वापस प्राप्त करेंगे। मतदाता को अपने नाम या अपने रिश्तेदार के नाम के साथ मिलान/लिंक करने में मदद करेंगे जो कि 2002 में आयोजित विगत एसआईआर में थे। उन्होंने अपील की कि मतदाता इस कार्य में बीएलओ का पूर्ण सहयोग कर वांछित जानकारी उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि मतदाता, विशेष रूप से शहरी मतदाता/अस्थायी प्रवासी, ऑनलाइन भी गणना प्रपत्र भर सकते हैं। सभी निर्वाचकों को अपना नवीनतम रंगीन फोटो गणना प्रपत्र में चिपकाना होगा।
गणना प्रपत्र प्राप्त होने वाले मतदाताओं के नाम होंगे ड्राफ्ट में शामिल
सीईओ जिला परिषद ने बताया कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त होंगे उन सभी के नाम मतदाता सूची के ड्राफ्ट में सम्मिलित किए जाएंगे। उन सभी मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे जिनके नाम विगत एसआईआर मेल से मेल नहीं खा पाए या लिंक नहीं हो पाए। ऐसे मामलों की सुनवाई कर अंतिम मतदाता सूची में उनके नाम शामिल करने या निकालने की प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किए गए अनुपस्थित/स्थानांतरित/मृत/डुप्लीकेट नामों की सूची सीईओ की वेबसाइट एवं सार्वजनिक कार्यालयों में प्रदर्शित की जाएगी। कोई भी मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का बीएलए दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है।
सहायता के लिए लगाए जाएंगे वॉलिंटियर्स
उन्होंने बताया कि मतदाताओं विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, गरीब और अन्य कमजोर समूहों की सहायता के लिए वॉलिंटियर्स को नियोजित किया जा रहा है जिससे उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सुविधा प्रदान की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हेल्पडेस्क स्थापित किए जा रहे है जो आमजन की सहायतार्थ आवश्यक सूचना उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान भाजपा के कवीश शर्मा व भूपेन्द्र सिंह , आईएनसी के वसीम खान व मोहम्मद जावेद , आरएलपी के अब्दुल खान व शंकरलाल नारोलिया , आम आदमी पार्टी के अमित दाधीच व अशोक कुमार, बसपा के चरनसिंह नौनिया व प्रमोद कुमार दिवाकर आदि उपस्थित थे।






