सीकर में 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता हरीश पर हुए जानलेवा हमले के मामले में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा में अपने साथी के ठिकाने पर मिले। इनमें दो ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे।
आज पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद तीनों आरोपियों का कोर्ट परिसर से लेकर एसके कॉलेज तक जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान आरोपी कान पकड़कर सॉरी करते रहे। इस दौरान कई लोगों ने तालियां बजाकर पुलिस का स्वागत किया।

इन्हें किया गिरफ्तार
थानाधिकारी इंद्रराज मरोड़िया ने बताया- मामले में आज गणेश सिंह(30) पुत्र देवीसिंह राठौड़ निवासी बीकानेर,अशोक बिश्नोई(23) पुत्र भंवरलाल निवासी बीकानेर, अकरम(27) पुत्र सत्यनारायण निवासी बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपी हरियाणा के रोहतक के बनियानी गांव में अपने साथी के ठिकाने पर छुपे हुए थे। किसी को शक नहीं हो इसलिए दो आरोपियों ने महिलाओं के कपड़े पहने हुए थे। एक आरोपी नॉर्मल कपड़ों में था। इस प्रकरण में 1 नाबालिग और 1 आरोपी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गाड़ी लेकर जा रहा था आरएलपी कार्यकर्ता
बता दें कि 17 अक्टूबर को यह घटना सीकर के पालवास चौराहे के पास गणेशम रेजिडेंसी के नजदीक हुई। यहां किराए के फ्लैट में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यकर्ता हरीश खीचड़(26) अपनी गाड़ी लेकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान तीन से चार कैंपर गाड़ियों में करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाश आए। जिन्होंने हरीश के साथ लाठी और सरियों से जानलेवा हमला किया। घटना में हरीश के दोनों पर कई जगह से फ्रैक्चर भी हुए। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

आरोपियों के रोहतक में होने की मिली थी सूचना
पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए सूचना मिली कि आरोपी हरियाणा के रोहतक में अपने साथी के ठिकाने पर हो सकते हैं। ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर वहां से आरोपियों को पकड़ लिया। आज गिरफ्तार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम इंचार्ज और बलारां SHO वीरेंद्र यादव और कॉन्स्टेबल हरीश की अहम भूमिका रही।







