बारां। राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जन समर्थन जुटाए जाने को लेकर लगातार विधानसभा क्षेत्र अन्ता मंे ग्रामीणों एवं मतदाताओं के बीच पहुंचकर जन सम्पर्क किया जा रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा ने बताया कि राजस्थान प्रदेष कांग्रेस प्रभारी एवं एआईसीसी महासचिव सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेष अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा आज अन्ता विधानसभा क्षैत्र के अमलसरा, गोपालपुरा, ठीकरिया, उदपुरिया एवं बड़ां गांवों में पहुंचकर नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदाताओं से जनसम्पर्क किया गया। दोनों पदाधिकारियों का ग्रामीणों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।
राजस्थान प्रदेष प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने अपने सम्बोधन में कहा कि पाकिस्तान की बात करें तो आॅपरेषन सिन्दूर में देष के प्रधानमंत्री मोदी जी ने क्या किया। पहलगाम के अटेक के बाद पाकिस्तान के चार टुकडे होने चाहिए थे लेकिन उसका बदला भी हम ठीक तरीके से नही ले सके जबकि इंदिरा गांधी ने अपने शासन के दौरान पाकिस्तान के दो टुकडे कर दिए थे।
प्रदेष अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा का कार्य झूंठ बोलना है, बार-बार बोलो ताकि उस झूंठ को लोग सच मान बैठे, ई.डी., सीबीआई से डरा-धमका लो। उन्होनें कहा कि भाजपा सरकार झूंठे वादों के आधार पर प्रदेष में काबिज हुई है तथा 2 साल के शासन में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। आमजन इस भाजपा शासन में अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है। डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान उन्होनें सरकारी स्कूलों में इंग्लिष मीडियम के विद्यालय खोले ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी निषुल्क इग्लिष मीडियम में पढ सकें। डोटासरा ने कहा कि पांच साल मंे जिन संस्थाओं का कार्यकाल खत्म हो चुका है उनके चुनाव करवाने चाहिए लेकिन भाजपा सरकार चुनाव नही करवा रही है।






