जयपुर-फलोदी मेगा हाईवे पर सोमवार शाम प्रतापपुरा गांव के पास एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। एक बेकाबू ट्रोले ने आगे चल रही स्कॉर्पियो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो बेकाबू होकर हाईवे किनारे स्थित एक दुकान से जा टकराई।
हादसे में स्कॉर्पियो गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि कार में सवार परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे और कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक श्रवण चौधरी निवासी झाडोली (जायल) अपने परिवार सहित जयपुर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही जारी थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती थी।
सूचना मिलने पर मूंडवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी बेनाराम चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया और ट्रोले को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।






