उदयपुर के कोटड़ा थाना क्षेत्र में बीते तीन दिन से अवैध गांजे की खेती के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। डीएसटी और कोटड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में 135 किलोग्राम गांजे के हरे पौधे जब्त किए हैं। थानाधिकारी मूंगलाराम ने बताया कि थाना सर्कल में एक साथ 2 अलग-अलग कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई गांव डुंगरिया में आरोपी नारायण पिता हमीरा निवासी डूंगरिया के यहां हुई। यह अपने खेत में अवैध गांजे की खेती कर रहा था।
इसके यहां से कुल 109 किलो हरे गीले गांजे के पौधों को जब्त किया गया। आरोपी नारायण मौके से फरार हो गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई डुंगरिया गांव में ही आरोपी लूगिया उर्फ लुकिया के घर में हुई। जिसके यहां से 26 किलो 250 ग्राम हरे गांजे के पौधे मिले। जिन्हें जब्त किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई जारी है। एक दिन पूर्व भी इसी गांव में 239.600 किलो हरे गांजे के पौधे जब्त किए थे। तीन कार्रवाई में अब तक 375 किलो गांजे के पौधे जब्त किए जा चुके है।
चार दिन पूर्व 8000 अवैध गांजे के पौधे जब्त किए थे चार दिन पूर्व कोटड़ा क्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों ने करीब 50 बीघा भूमि पर उगाए गए 8000 से अधिक गांजे के पौधे जब्त किए थे। संभावना है कि कोटड़ा सहित आसपास के क्षेत्र में और भी गांजे की खेती की जा रही है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई जारी है।






