वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती व राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को अलवर के बाबूशोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय एवं अपना घर शालीमार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
वन राज्य मंत्री शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश की एकता व अखण्डता के प्रतीक हैं तथा भारत को जो विराट स्वरूप दिखाई दे रहा है उनकी कर्मठता की देन है। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूती के साथ विकास के पथ पर आगे बढ रहा है।
इसके उपरान्त वन मंत्री शर्मा ने यूआईटी द्वारा टेल्को सर्किल पर कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता को विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने कहा कि अलवर का निरन्तर चहुंमुखी विकास हो रहा है, जिसमें बायोलोजिकल पार्क, साइंस पार्क, बालिका महाविद्यालय के साथ अलवर शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी।






