पाटन क्षेत्र के डाबला में 23 अक्टूबर को हुए गोलीकांड मामले में डाबला पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों का डाबला गांव में जुलूस भी निकाला।
डिप्टी अनुज डाल ने बताया कि 23 अक्टूबर को पीड़ित के भाई विजयदीप ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि सुबह करीब 9:30 बजे डाबला में मंदिर की सीढ़ियों पर उसका भाई संदीप बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने नाम पूछकर संदीप को गोली मार दी, जिससे उसके हाथ में गोली लगी और वह घायल हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर डाबला थाना अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को पुलिस टीम को सूचना मिली कि जीलो और डोकन के बीच भीतरो में पहाड़ी की तलहटी में कुछ लोग महिलाओं के वेश में छिपे हुए हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिसके बाद घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को महिलाओं के वेश में ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को महिलाओं के वेश में डाबला गांव से होते हुए जुलूस निकाला गया और मौके पर ले जाकर उनसे पूछताछ की गई।
डाबला पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी दिनेश गुर्जर उर्फ टाइगर, विकास गुर्जर उर्फ विक्की और सचिन गुर्जर को गिरफ्तार किया है।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी विकाश गुर्जर उर्फ विक्की के खिलाफ पहले से ही कई संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, लूटपाट, हत्या के प्रयास तथा आर्म्स एक्ट के मुकदमे शामिल हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।






