Traffic Tail

केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय की अपर सचिव ने राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर

केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन व डेयरी विभाग की अपर सचिव डॉ. वर्षा जोशी ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित सचिवालय में पशुपालन विभाग, राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं, केंद्र प्रायोजित कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

अपर सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन एक इंटीग्रेटेड आई टी इकोसिस्टम है। इसका मुख्य उद्देश्य तकनीक समर्थित प्रणाली के माध्यम से विभाग की योजनाओं, लाभ प्रक्रिया, प्रगति की पशुपालकों को बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना है जिससे कम समय में वांछित परिणाम मिल सके। राजस्थान जैसे पशुधन प्रधान राज्य में एनडीएलएम के माध्यम से पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने, पशुपालकों की आय बेहतर करने और पशुओं तथा पशु उत्पादों को ट्रेस करने की क्षमता वृद्धि में बहुत मदद मिलेगी। डॉ. जोशी ने अधिकारियों को क्षेत्रीय स्तर पर नियमित निगरानी और फील्ड विजिट बढ़ाने के निर्देश दिए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन, राष्ट्रीय गोकुल मिशन और कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में गति बढ़ाएं तथा किसानों और पशुपालकों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुँचाया जाए। उन्होंने राज्य सरकार की नवाचारपरक पहल विशिष्ट सीमन बैंक और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की सराहना की।

इससे पूर्व डॉ. जोशी ने जयपुर में बस्सी स्थित सीमन बैंक का दौरा कर सीमन बैंक की कार्यप्रणाली, संरचना , सीमन संरक्षण एवं उत्पादन की प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया।

डॉ. जोशी ने अधिकारियों से सीमन बैंक की तकनीकी व्यवस्था, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली तथा नस्ल सुधार कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सीमन उत्पादन और वितरण पर विशेष ध्यान दें।
अपर सचिव ने सीमन बैंक में कार्यरत वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों से संवाद करते हुए अनुसंधान और नवाचार को पशुधन विकास की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के बीच बेहतर समन्वय से नस्ल सुधार कार्यक्रमों को और सशक्त बनाना सम्भव हुआ है।

पशुपालन व गोपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और विभाग की प्रगति के बारे में अवगत करवाया।

बैठक में केन्द्रीय पशुपालन निदेशालय के निदेशक वी. जयचंद भानु रेड्डी व संयुक्त आयुक्त डॉ. भूषण त्यागी, आरसीडीएफ महाप्रबंधक श्रुति भारद्वाज , राज्य पशुपालन निदेशक राजस्थान डॉ. आनंद सेजरा, सूचना प्रौद्योगिकी तथा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More