नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं मंडल अध्यक्ष श्री देबाशीष पृष्टी की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्थान आवासन मंडल की 252वीं बोर्ड बैठक मंडल मुख्यालय में आयोजित हुई।
बैठक में मंडल अध्यक्ष द्वारा बुधवार नीलामी व प्रीमियम संपत्तियों की नीलामी को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को आमजन का भरोसा बताया गया। उन्होंने शहरी सेवा शिविर दौरान आयोजित शिविरों में मण्डल द्वारा किए गए कार्यों पर भी संतोष व्यक्त किया ।अध्यक्ष ने मिशन मोड में भूमि चिन्हांकन कर नई आवासीय योजनाएं शुरू करने और ड्रोन सर्वे के निर्देश भी दिए। आवासन अध्यक्ष ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को बेहतर और त्वरित बनाने के लिए बोर्ड की अपनी खुद की NABL प्रमाणित लैब बनाने के निर्देश भी दिये।
ग्रीन बिल्डिंग पद्धति का हो निर्माण में उपयोग, सड़क निर्माण में उपयोग हो रीसाइकल्ड प्लास्टिक
अध्यक्ष श्री पृष्टि ने कहा कि राज्य सरकार की रीसायकल, रिड्यूस और रियूज की भावना के अनुरूप मण्डल सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों के अनुसार रीसाइकल्ड प्लास्टिक का उपयोग करे, साथ ही नवीन आवास और भवन निर्माण में भी ग्रीन बिल्डिंग पद्धति का उपयोग किया जाए।
बैठक में विभिन्न आवासीय योजनाओं के विकास कार्यों तथा सिटी पार्क जयपुर के विकास कार्यों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने निर्णयों की त्वरित क्रियान्विति व लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मण्डल की सम्पत्तियों का सीमाकंन कर साइनेज, फंेसिंग तथा आवश्यकतानुसार चारदीवारी करवा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव श्री गोपाल सिंह, उप सचिव डॉ अशोक, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टीएस मीणा, वित्तीय सलाहकार श्री रोहताश यादव सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।






