पाली शहर में शुक्रवार सुबह नहर रोड पर दो दोस्तों के साथ वॉकिंग के दौरान लूट की गई। एक बदमाश ने व्यक्ति की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर गले से सोने की चेन लूट ली और अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंची और CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है।

दोस्तों ने पीछा किया, लेकिन आरोपी बाइक से भाग निकले
कोतवाल जसवंत सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयनगर के पास हुई। महावीर जैन (48) पुत्र देवराज जैन और विपुल डाकलिया वॉक कर रहे थे, तभी दो युवक आए और मिर्च पाउडर डालकर हमला किया। महावीर की करीब 4 तोला वजनी चेन लूटने के बाद आरोपी कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर सवार होकर भटवाड़ा रोड की ओर फरार हो गए। दोनों दोस्तों ने चिल्लाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भाग निकले।

पुलिस मौके पर, CCTV खंगाले जा रहे हैं
घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई हेमाराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

दो दिन में दूसरी चेन लूट की वारदात
पाली शहर में यह लगातार दूसरी दिन हुई लूट की घटना है। गुरुवार सुबह को भी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बदमाश नागा साधु बनकर आया था और एक वृद्ध से करीब पांच तोला सोने की चैन लूटकर फरार हो गया था। शुक्रवार सुबह हुई यह दूसरी वारदात शहर में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।






