जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-02 आखेड़ा डूंगर के पास, ग्राम बिशनगढ़ में करीब 01 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-14 में वाटिका के पास, ग्राम सूरजपुरा में करीब 05 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। ग्राम फतेहपुरा, सवाई जयसिंहपुरा में गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-4 में जैम विहार सांगानेर में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-5 में महारानी फार्म, त्रिवेणी नगर, टी.एन. मिश्रा मार्ग, महेश नगर, रिद्धी-सिद्धी मानसरोवर में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर, अनुपयोगी कियोस्कों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई।
उप महानिरीक्षक पुलिस, राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-02 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित आखेड़ा डंूगर के पास, ग्राम बिशनगढ़, जिला जयपुर के खसरा नं. 215/690, 215/581 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनी 02 दुकानें, टीनशेड़, बाउण्ड्रीवाल व इसी के पास खसरा नं. 214 में एक दुकान, लोहे, लकडी की 02 थडियां, टीनशेडनुमा अवैध निर्माण कर सपना रेस्टोरेन्ट के नाम से संचालन कर कुल करीब 01 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किये जाने पर अतिक्रमणकर्ताओं को धारा 72 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने हेतु पाबंद किया गया था परन्तु अतिक्रमणकर्ता द्वारा अतिक्रमण नही हटाने पर किये गये अतिक्रमणों को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-02 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित वाटिका से आगे ग्राम सूरजपुरा तहसील चाकसू, जिला जयपुर में स्थानीय काश्तकारों द्वारा करीब 05 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कांटों की बाड़, झाडियां, सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर किये गये अतिक्रमणों को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-14 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम फतेहपुरा से सवाई जयसिंहपुरा के बीच में स्थानीय काश्तकारों द्वारा करीब 02 कि.मी. लम्बाई तक गैर मुमकिन सरकारी आम रास्तें पर अतिक्रमण कर सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था। जिससे स्थानीय लोगों आमजन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था जिसकी सूचना प्राप्त होने पर किये गये अतिक्रमणों को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-14 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर गैर मुमकिन सरकारी आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-04 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित जैम विहार, सांगानेर, जिला जयपुर में करीब 400 वर्गगज सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये टीनशेड़नुमा 03 कमरे, पशुओं का बाड़ा, झोपडी, बाउण्ड्रीवाल, लेटबाथ बनाकर किये गये अतिक्रमणों को उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी के निर्देशन में आज जोन-04 के राजस्व, तकनीकी स्टॉफ पटवारी की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जोन-05 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित महारानी फार्म में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर, हो रहे 16 अनुपयोगी कियोस्कों त्रिवेणी नगर में 22, टी.एन. मिश्रा मार्ग पर 05, महेश नगर में 01 तथा रिद्धी-सिद्धी से मानसरोवर जाने वाले रास्ते पर पुलिया के दांयी तरफ 01 कुल 45 अनुपयोगी कियोस्कों को जोन 05 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-02, 14, 05 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।






