Traffic Tail

जयपुर में दुकान में लगी आग, धमाकों से गूंजी कॉलोनी:केरोसीन के ड्रम फटे; ऊपरी मंजिल पर मिले 7 LPG सिलेंडर; 8 मकान खाली कराए

जयपुर में 3 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में सरकारी राशन की दुकान में आग लग गई। दुकानदार ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग कंट्रोल नहीं हो पाई। इस पर दुकानदार मौके से भाग गया। आग बढ़ी तो दुकान में रखे केरोसीन के ड्रम फटने लगे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के करीब 8 मकानों को खाली कराया। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। छत का एक हिस्सा भी नीचे गिर गया। धीरे-धीरे आग ऊपरी मंजिल पर पहुंचने लगी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ऊपरी मंजिल पर 4 कमरों से LPG गैस के करीब 7 सिलेंडर बरामद किए गए। अगर इन सिलेंडर तक आग पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना गलता गेट थाना इलाके में हुई।

पहले देखिए आग की घटना की 5 तस्वीरें…

गलता गेट में तीन मंजिला आवासीय बिल्डिंग में नीचे सरकारी राशन की दुकान में आग लग गई।
गलता गेट में तीन मंजिला आवासीय बिल्डिंग में नीचे सरकारी राशन की दुकान में आग लग गई।
आग लगने पर लोगों ने दुकान के पास खड़ी गाड़ी को धक्का देकर दूर हटाया।
आग लगने पर लोगों ने दुकान के पास खड़ी गाड़ी को धक्का देकर दूर हटाया।
दुकान में रखे केरोसीन के ड्रमों में ब्लास्ट हुआ। आग से ड्रम फूल गए थे।
दुकान में रखे केरोसीन के ड्रमों में ब्लास्ट हुआ। आग से ड्रम फूल गए थे।
आग बुझने के बाद दुकान से सामान खाली किया गया।
आग बुझने के बाद दुकान से सामान खाली किया गया।
आग बुझाने के बाद ऊपरी मंजिल पर बने 4 कमरों से 7 गैस सिलेंडर बरामद किए गए।
आग बुझाने के बाद ऊपरी मंजिल पर बने 4 कमरों से 7 गैस सिलेंडर बरामद किए गए।

तीन मंजिला मकान के नीचे राशन की दुकान स्थानीय निवासी नफीस ने बताया- नानकी का चौराहा कॉलोनी में 3 मंजिला मकान के नीचे राशन की दुकान है। बुधवार शाम करीब 6.30 बजे इस दुकान में आग लग गई। आग लगी। इस दौरान दुकानदार मौके पर था, लेकिन आग कंट्रोल नहीं होने पर वह मौके से भाग गया।

इसके बाद लोगों ने आग कंट्रोल करने के लिए पानी डाला, लेकिन आग फैलने लगी। दुकान में रखे केरोसीन के ड्रम फटने से धमाके होने लगे। इस पर कॉलोनी के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के आसपास के मकानों को खाली कराया।

आग से दुकान की छत का एक हिस्सा गिरा दुकान में लगी आग इतनी भयंकर थी कि छत क्षतिग्रस्त हो गई। छत का एक हिस्सा नीचे भी गिर गया। आग बुझने के बाद दुकान से सामान खाली किया गया। मकान की ऊपर मंजिल पर किराएदार रहते हैं। यहां 4 कमरों से 7 LPG गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। पुलिस टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। साथ ही दुकानदार की तलाश की जा रही है।

कंट्रोल रूम पर मिली थी आग लगने की सूचना सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा ने बताया- शाम 6:21 बजे कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना मिली थी। पहले आग किसी लिक्विड मटेरियल से लगने की सूचना थी। यहां आने पर पता चला कि केरोसीन से आग लगी है।

रास्ते में आने का जो समय लगा, इतने समय में हम घटनास्थल पर पहुंच गए। यहां आते ही लोगों को सुरक्षित किया। फायर सिस्टम से आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। यहां कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More