अंता विधानसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा का समर्थन करने की घोषणा की है। नरेश मीणा ने एक्स पर अरविंद केजरीवाल से समर्थन मांगा था। अरविंद केजरीवाल ने रिप्लाई करते हुए उन्हें समर्थन देने की घोषणा की है।
बता दें कि अंता में अब तक बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है। इस बार निर्दलीय नरेश मीणा ने उपचुनाव में मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।
वहीं आम आदमी पार्टी के राजस्थान के सहप्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने बयान जारी कर कांग्रेस और बीजेपी पर सियासी हमला बोला। उन्होंने दोनों पार्टियों पर राजस्थान को लूटने का आरोप लगाया। भारद्वाज ने राजस्थान के आप कार्यकर्ताओं को अंता में नरेश मीणा का सहयोग करने को कहा है।

नरेश मीणा ने केजरीवाल से मांगा था समर्थन
नरेश मीणा ने इससे पहले एक्स पर लिखा- नई और सही राजनीतिक व्यवस्था, बदलाव के लिए मैं राजस्थान की अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी हूं। जनता के नए विकल्प के रूप में कांग्रेस भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अरविंद केजरीवाल समेत सम्पूर्ण आम आदमी पार्टी से आग्रह करता हूं कि मुझे समर्थन व सहयोग करके मुझे ताकत प्रदान करें।
नरेश मीणा के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘नरेश जी, आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आपके साथ है।’

2023 में आम आदमी पार्टी को अंता से 1334 वोट मिले थे आम आदमी पार्टी ने अंता से नरेश मीणा को समर्थन दिया है। राजनीतिक जानकार इस समर्थन के सियासी प्रभाव का आंकलन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी राजस्थान में अभी तक एक भी सीट नहीं जीत पाई है। 2023 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश गोचर को 1334 वोट मिले थे, कुल 0.76 प्रतिशत वोट मिले थे।
जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी को भले ही अंता से 2023 के विधानसभा चुनावों में एक प्रतिशत से कम वोट मिले, लेकिन उपचुनावों में नरेश मीणा के लिए सियासी नरेटिव बनाने के हिसाब से अरविंद केजरीवाल का समर्थन अहम माना जा रहा है।
अंता में नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया, 15 उम्मीदवार मैदान में अंता विधानसभा उपचुनावों में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। अंता में अब तक बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है। इस बार निर्दलीय नरेश मीणा ने उपचुनाव में मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। बीजेपी के बागी रामपाल मेघवाल नामांकन वापस ले चुके। कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया, बीजेपी से मोरपाल सुमन और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।






