जयपुर में किडनैप कर एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। बिना नंबर की कार से आए बदमाशों ने उसका किडनैप किया। सुनसान जगह ले जाकर मारपीट कर ऑनलाइन हजारों रुपए ट्रांसफर कर लूट भागे। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगालने के साथ कार सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।
ऑफिस से घर जाते समय किडनैप
पुलिस ने बताया- लुनियावास पालड़ी मीना के रहने वाले कमल जांगिड़ (22) से लूट की वारदात हुई। 25 अक्टूबर को शाम करीब 6:30 बजे वह अपने ऑफिस से घर जा रहा था। गोनेर से जाते समय बिना नंबर की स्विफ्ट कार उसके आगे लगाकर उसे रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट कर उसे कार में डाल लिया।
ऑनलाइन ट्रांसफर कराए रुपए
किडनैप कर बदमाश उसे सुनसान जगह ले गए। मारपीट कर बदमाशों ने उसके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन 22 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। उसका मोबाइल छीनकर बदमाश कार लेकर फरार हो गए। किडनैपर के चुंगल से छूटने पर शिवदासपुरा थाने पहुंचे पीड़ित ने शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज बदमाशों की तलाश कर रही है।






