जयपुर पुलिस ने एक वांटेड क्रिमिनल को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है। वह लंबे से फरार था और 10 हजार का इनाम घोषित था। प्रताप नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
SHO (प्रताप नगर) राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया- वांटेड क्रिमिनल आयुष ठाकुर उर्फ आशु ठाकुर उर्फ अंशु (22) निवासी गिर्राज विहार कॉलोनी मालपुरा गेट को अरेस्ट किया है। प्रताप नगर थाने में दर्ज एक प्रकरण में आरोपी आयुष ठाकुर उर्फ आशु पिछले काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था।
डीसीपी ईस्ट की ओर से फरार बदमाश पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया। थाने के स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल गणेश को वांटेड क्रिमिनल आयुष की सूचना मिली। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल दशरथ, कॉन्स्टेबल शंकर और गणेश ने दबिश देकर फरार बदमाश आयुष ठाकुर को धर-दबोचा।






