रायसर पुलिस ने संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन माह से फरार चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित ओमप्रकाश जाट ने 23 जुलाई को इस्तगासे के जरिए थाने में मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया गया था कि आरोपी ने उसे संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1.50 लाख रुपए ठग लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की। टीम ने तीन माह से फरार चल रहे आरोपी राजेंद्र सैनी, निवासी बेराउंडा को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई रायसर थाना प्रभारी हरदयाल मीणा के नेतृत्व में की गई।






