जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस ने नकबजनी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान, 10 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर भी बरामद किए गए हैं।
आरोपी बबलू पर जोधपुर, जालोर समेत कई थानों में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी बबलू हिस्ट्रीशीटर है। आरोपी दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया था।
सीसीटीवी से पकड़ा गया बदमाश
15-16 अक्टूबर की रात दाधीच नगर क्षेत्र में सूने मकान में आभूषण और नकदी चोरी की वारदात हुई थी। इस पर टीम ने सीसीटीवी के आधार पर पहचान करते हुए 22 अक्टूबर को जालोर सिटी में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी का माल और नकदी जब्त की गई। आरोपी शहजाद उर्फ बबलू पुत्र मो. रफीक (32) निवासी संजय सी कॉलोनी, पुलिस थाना प्रताप नगर सदर का रहने वाला है।
मकानों में ताले देख रात को लगाता सेंध पुलिस के अनुसार आरोपी शहजाद उर्फ बबलू शातिर नकबजन है। वह दिन में इलाके की रेकी करता। जिन मकानों में ताले लगे दिखते, वहां रात में सेंध लगाता। वारदात के बाद ताला दोबारा अटका कर दूसरे जिले में फरार हो जाता। वहीं चोरी का पैसा मौज-मस्ती में उड़ा देता था।
पूछताछ में आरोपी ने जोधपुर शहर में 3 और जालोर में 2 चोरी समेत कुल 7 नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस अब उससे अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।






