जिले में संगठित अपराधों और वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अलवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के करीरिया गांव में कार्मिक विभाग के एक उप शासन सचिव और उनके परिजनों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका, सीओ कैलाश जिंदल के सुपरविजन और एसएचओ लक्ष्मणगढ़ नेकीराम मय पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
एसपी चौधरी ने बताया कि घटना 21 अक्टूबर की है। परिवादी कार्मिक विभाग में उप शासन सचिव ने पुलिस को दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया कि वे अपनी रिश्तेदारी में मिलकर वापस आ रहे थे। करीरिया गांव के पास तीन मोटरसाइकिलों पर 10-12 लोग साइड में खड़े थे। उन्हें बचाने के लिए जब कार ने साइड ली तो दूसरी तरफ से तीन युवकों ने अचानक अपनी बाइक कार के सामने गिरा दी।
लात-घूंसों और सरियों से पिटाई
परिवादी के कार से बाहर निकलते ही 3-3 लोगों ने उन्हें और उनके परिजनों को पकड़ लिया, जबकि शेष आरोपियों ने लात-घूंसों, कड़ों और सरियों से हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी के शीशे पत्थरों से तोड़ दिए। हमले में परिवादी की पत्नी को पेट और जांघ में लातें मारी गईं। आरोपियों ने उनकी सोने की चेन, पर्स और गाड़ी में रखे ₹39,000 की नकदी भी चोरी कर ली।
मामले में थानाधिकारी नेकीराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपियों विश्वेन्द्र मीना पुत्र जगन मीना (26) और नंदलाल मीना पुत्र राधेश्याम मीना (32) निवासी ईटेडा थाना लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में सघन दबिशें दे रही है।






