जोधपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा एक होटल कर्मचारी को बेवजह जमकर पीटने के मामले में पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने एक्शन लेते हुए सरदारपुरा थाने के कॉन्स्टेबल मोती सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच एसीपी (पश्चिम) छवि शर्मा को सौंपी गई है।

मामला दीपावली की रात का है, जब सोमवार रात करीब सवा 1 बजे सरदारपुरा थाने के पुलिसकर्मी सार्वजनिक जगह पर शराब पीने की सूचना पर पहुंचे। पुलिस को देख शराब पीने वाले युवक वहां से भाग निकले। वहां मौजूद होटलकर्मी यह सब देख घबरा गया। इसके बाद वह होटल में भागने लगा। तब पुलिसकर्मियों ने उसे शराबी समझकर उसके साथ मारपीट करने लगे। पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आए और गाड़ी में बिठाने लगे। इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पीट दिया। बाद में जब पता चला कि वह होटलकर्मी है, तब उसे छोड़ा गया।

होटल रॉयल सनसिटी के कर्मचारी महेश कुमार को बाल पकड़कर घसीटने और उससे मारपीट करने, उसके गिड़गिड़ाने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर एसीपी (पश्चिम) छवि शर्मा को घटनाक्रम की जांच करने के निर्देश दिए हैं।






