जोधपुर में काम का झांसा देकर एक महिला के साथ रेप करने और उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की रिपोर्ट पर उदयमंदिर थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि घटना 16 अक्टूबर की है। आरोपी युवकों ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। युवती का भरोसा जीतकर वे उसे अपने साथ ले गए, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया। इसके बाद आरोपियों ने बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया।
घटना के दौरान आरोपियों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। बाद में जब महिला को होश आया तो आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने किसी से घटना की शिकायत की तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित
महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। घटना से महिला डर गई। महिला ने कुछ दिनों बाद हिम्मत जुटाई और अपने परिजनों को जानकारी दी।
इसके बाद बुधवार को उसने उदयमंदिर थाने पहुंचकर तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।






