डीग जिले की कैथवाड़ा और कामां थाना पुलिस ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पांच साइबर ठग पहाड़ों की तलहटी में बैठकर ठगी कर रहे थे। जैसे कैथवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तो, साइबर ठग भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं कामां में DST टीम ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को देखकर भागे साइबर ठग
कैथवाड़ा थाना अधिकारी अमर सिंह ने बताया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। कुछ लोग दोदंडी की तरफ बंध की पाल पर बैठकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां पहाड़ की तलहटी में 5 लोग मोबाइल चलाते हुए दिखाई दिए। वह सभी पुलिसकर्मियों को देख पहाड़ों की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने सभी को पीछा कर पकड़ा।
3 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध
पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जावेद निवासी नांगल गांव, फारुख निवासी ककराली, साहिल निवासी खादरीवांस होना बताया। साथ ही 2 आरोपी नाबालिग पाए गए। तलाशी के दौरान सभी से 5 मोबाइल और 5 फर्जी सिम पाए गए। मोबाइलों को चेक करने पर पता लगा की सभी आरोपियों ने अनजान लोगों को आर्थिक मदद करने के नाम पर लोगों से चैट की गई थी। साथ ही सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगी की गई थी। पुलिस की टीमों ने सभी को गिरफ्तार कर मोबाइल और फर्जी सिम को जब्त कर लिया।

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी
कामां थाने के ASI अंतुलाल ने बताया की DST टीम की सूचना मिली थी की DST टीम ने सबलाना गांव में 1 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 2 मोबाइल और 4 फर्जी सिम जब्त किए गए हैं। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों को फंसाकर उनसे ठगी कर रहा था। वह ठगी के पैसों को अपने अकाउंट में लेकर उन पैसों का उपयोग करता था।






