कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भरतपुर से मार्केटिंग मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में शीतल गांव के पास सोमवार रात हादसा हो गया।
टक्कर के बाद मौके पर ही मौत अलवर शहर के दीवान जी का बाग निवासी रवि प्रजापत (26) और उसका साथी योगेंद्र प्रजापत एक निजी कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम करते थे। दोनों सोमवार शाम भरतपुर में आयोजित मार्केटिंग मीटिंग में भाग लेकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। सोमवार रात करीब आठ बजे शीतल गांव के पास सामने से तेज स्पीड में आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क किनारे जा गिरी और रवि प्रजापत की मौके पर ही मौत हो गई। योगेंद्र प्रजापत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन प्रेम ने बताया की रवि 6 बहन भाइयों में से सबसे छोटा था। घायल का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। कार चालक की तलाश जारी है






