जयपुर के मुहाना थाना इलाके में दो तोला सोनी की चेन लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात करने वाले दोनों बदमाशों से वारदात में उपयोग ली गई बाइक रिकवर कर ली है। बदमाशों से सोने की चेन रिकवर नहीं हो पाई।
डीसीपी साउथ राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पीड़ित अखिलेश शर्मा की ओर से एक रिपोर्ट दी गई, जिस में उसने बताया कि वह करीब 7 बजे भारत माता सर्किल से रवाना होकर शिवशक्ति मैरिज गार्डन पहुंचा, जहां गाड़ी रोककर वॉशरूम जाने लगा तो बाइक सवार दो लड़कों ने उस के सिर पर डंडे से वार कर दिया और गले से दो तोला सोने की चेन तोड़ कर फरार हो गए। पीड़ित अखिलेश शर्मा की रिपोर्ट पर मुहाना थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस टीम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया,अखिलेश शर्मा के घटना स्थल पर आने का रूट कैमरों के फुटेज से देखा गया और फुटेज से पीड़ित के साथ घटित घटना का वास्तविक समय निकाला। घटना के दौरान आस पास के कैमरे देखे गए। घटना रात के समय और सुनसान जगह हुई, पुलिस के पास क्राइम सीन की फुटेज नहीं थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस ने बदमाशों की पहचान की।
पहचान होने के बाद मुखबिर की मदद से बदमाश सौरभ (32) पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी कोटा थाना मुदसन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश हाल नारायण विहार जयपुर और विष्णु (33) पुत्र सुभाष चन्द कुमावत निवासी बसन्त विहार कुमावतों की ढाणी मुहाना मोड़ मुहाना के रूप में की गई।
वारदात में यूज बाइक जब्त
दोनों बदमाशों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो दोनों ने वारदात करना कबूल किया। पुलिस ने वारदात में शामिल बाइक को भी रिकवर कर लिया है, लेकिन अभी तक बदमाशों से लूटी गई दो तोले की सोने की चेन रिकवर नहीं हुई है। बदमाशों को पकड़ने में एएसआई श्याम नगर प्रेमचंद, कॉन्स्टेबल राजेश थाना मुहाना और अजयपाल कॉन्स्टेबल श्याम नगर की विशेष भूमिका रही।






