त्योहारी सीजन में आमजन को परेशानी नहीं हो, इसके लिए परकोटे के बाजारों में जाम और अव्यवस्था के समाधान के लिए हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सतर्कता शाखा ने गुरुवार को शहर के प्रमुख बाजारों सहित 35 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण को हटा 8 ट्रक सामान जब्त किया है। इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परकोटे सहित अन्य में अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थी। त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। ऐसे में सतर्कता शाखा को निर्देश दे कर सड़क और बरामदे पर किए जा रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिसमें राजस्व निरीक्षक जगदीश सरधना ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान गलियों में भी अतिक्रमण कर रहे थड़ी ठेलो को जब्त किया गया। इस दौरान बड़ी चौपड़ , छोटी चौपड़, चांदपोल, रामगंज, त्रिपोलिया बाजार, रामगढ़ मोड़, आमेर रोड, सोडाला, रेलवे स्टेशन हसनपुरा, सिविल लाइन, गुर्जर की थड़ी, आदर्श नगर, राजापार्क, गुर्जर की थड़ी, दिल्ली रोड, ट्रांसपोर्ट नगर सहित 35 से अधिक स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 8 ट्रक सामान जब्त किया गया। निगम के उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने दुकानदारों से अपील की, त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। आमजन को अस्थाई अतिक्रमण से परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जाम की समस्या नहीं हो, इसके लिए सड़क और बरामदे से अतिक्रमण को स्वत ही हटाया जाएं। निगम की ओर से अभियान जारी रहेगा।






