जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने गुरूवार को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोरी एवं कड़ैल में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में 704 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया।
मंत्री रावत ने बताया कि राज्य सरकार के विकासोन्मुखी दृष्टिकोण और डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप पुष्कर क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है।
लोकार्पण वाले कार्यों में पंचायत कडै़ल में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता उप कार्यालय, कड़ैल 20.00 लाख रूपए, उप स्वास्थ्य केन्द्र डुगरिया खुर्द 38.00 लाख रूपए, वाचनालय भवन व खेल मैदान विकास, रेवत 65.00 लाख रूपए, क्रमोन्नत प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय कड़ैल, वाचनालय भवन , डूगरिया कला 25.00 लाख रूपए, कब्रिस्तान विकास कार्य, कड़ैल 14.99 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कड़ैल नवनिर्मित भवन 449 लाख रूपए की लागत शामिल हैं।






