आमेर इलाके में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान होकर वार्ड पंच प्रतिनिधि राजेश कुमार मीणा सहित दो लोग आज बुधवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए। एक युवक ने मौके से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो मिलने के बाद आमेर थाना पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी की टंकी पर चढ़े युवकों वार्ड पंच प्रतिनिधि राजेश कुमार मीणा और सुरेश मीणा से समझाइश की जा रही है।
पहले देखें दोनों युवक के टंकी पर चढ़ने की PHOTOS
PHOTO-1

PHOTO-2

PHOTO-3

PHOTO-4

सड़क खराब, पानी के लिए लोग तरस रहे, इसलिए चढ़ा टंकी पर पानी की टंकी पर चढ़े युवक सुरेश मीणा ने कहा कि वह मूल रूप से नांगल सुसावतां गांव का निवासी है। वह कई सालों से सड़क और पानी को लेकर हर स्तर पर अपनी बात रख रहा है। इसके बाद भी गांव में अभी तक पानी नहीं आया। वहीं सड़क भी नहीं बनी। जो सड़क है, वह इतनी खराब है कि उस पर गाड़ी चलाना दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने जैसा है।
मीणा ने कहा कि गांव के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं। जिम्मेदारों के पास जा-जा कर वह थक चुका है। इसके बाद उसने पानी की टंकी पर चढ़ कर विरोध करने का यह तरीका उपयोग में लिया।
ओवरहैड टैंक बनाया, पानी की व्यवस्था नहीं की
स्थानीय निवासी मुकेश मीणा ने बताया कि गांव में सड़क के हालत बहुत खराब हैं। कई बार निगम, जेडीए को लिख कर दे चुके हैं। हर बार आश्वासन मिलता है कि जल्द काम करवा दिया जाएगा। लेकिन यहां पर कोई काम नहीं हो रहा है।
पानी को लेकर ओवरहैड टैंक बना दिया गया है, लेकिन पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिम्मेदार अगर जिम्मेदारी के साथ काम करें तो आमजन को परेशान नहीं होना पकड़ेगा। सुरेश गांव का लड़का है, जो पानी की टंकी पर परेशान होकर चढ़ा है।






