राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को यहां जवाहर नगर स्थित निवास पर पहुंचकर विधायक हरीश मीणा के पुत्र हनुमंत मीणा के आकस्मिक देहावसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया। श्री देवनानी ने स्व. हनुमंत मीणा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
देवनानी ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि हनुमंत मीणा का असमय निधन अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस कठिन घड़ी में हम सब परिवार के साथ हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।






