Traffic Tail

जोधपुर में पाकिस्तान लिखा गुब्बारा विमान मिला, एजेंसियां अलर्ट:उड़ता हुआ बैलून पेड़ पर आकर अटक गया, खेत में गिरा तो बच्चों को दिखा

जोधपुर जिले के शेरगढ़ में सोमवार शाम एक खेत में मिले संदिग्ध गुब्बारे ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। शेरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भूंगरा के राजस्व गांव देवगढ़ में गंगाराम देवासी के खेत में यह गुब्बारा शाम 5 बजकर 18 मिनट पर गिरा।

गुब्बारे पर “Pakistan International Airlines” और “SGA” लिखा हुआ है। इसके साथ पाकिस्तानी झंडा भी दिखाई दे रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और हर एंगल से गहन पड़ताल की जा रही है।​

खेत में गिरा तो बच्चों ने देखा भूंगरा निवासी विशन सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को गंगाराम देवासी के खेत में पेड़ से झूलता गुब्बारा बच्चों ने देखा था। उन्होंने अपने परिवार और बाद में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पता चला कि हवा में उड़ता आया गुब्बारा है। इस पर अंग्रेजी में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, एसजीए और उर्दू में कुछ लिखा हुआ है।

उड़ता हुआ बैलून पेड़ पर आकर अटक गया था।
उड़ता हुआ बैलून पेड़ पर आकर अटक गया था।

पुलिस अधिकारी भी पहुंचे मौके पर घटना के बाद शेरगढ़ थानाधिकारी बुद्धाराम, एएसआई रुघाराम, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र गौड़ सहित अन्य भी मौके पर पहुंचे। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह गुब्बारा किसी साजिश का हिस्सा है या महज एक मजाक। पुलिस ने फिलहाल गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी यह भी देख रहे हैं कि इसके साथ कोई संदिग्ध उपकरण या सामग्री तो संलग्न नहीं है।​ हालांकि प्रारंभिक जांच में इस गुब्बारे में कोई उपकरण नहीं मिलने की बात सामने आई है।

बीकानेर के खाजूवाला में भी मिला था ऐसा ही गुब्बारा

यह राजस्थान में पाकिस्तान से आने वाले संदिग्ध गुब्बारों की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले दिसंबर 2024 में बीकानेर के खाजूवाला इलाके में भी “Pakistan International Airlines” लोगो वाला विमान के आकार का गुब्बारा मिला था। जून 2025 में श्रीगंगानगर के पदमपुर क्षेत्र में भी ऐसा ही गुब्बारा मिला था। अगस्त 2025 में जम्मू के नई बस्ती इलाके में भी PIA लोगो वाला गुब्बारा बरामद हुआ था।​

सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से कर रही जांच

जानकारों की मानें तो ऐसे गुब्बारे संभवतया सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने या सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के बीच घबराहट पैदा करने के लिए भेजे जाते हैं। कुछ मामलों में इन्हें तस्करों द्वारा परीक्षण या डाइवर्जन टैक्टिक्स के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि बॉर्डर पर बीएसएफ ने सीमा पर विशेष निगरानी उपकरण तैनात किए हुए हैं, जो ऐसी हवाई वस्तुओं का पता लगाने और उन्हें मार गिराने में सक्षम हैं।​

मौके पर पहुंचे एएसआई रुघाराम ने बताया कि इस गुब्बारे के यहां तक पहुंचने और उद्देश्य का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह किसी असामाजिक तत्वों की साजिश का हिस्सा है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की पुष्टि करने में जुटी है कि गुब्बारा वास्तव में पाकिस्तान से आया है या इसे स्थानीय स्तर पर किसी ने छोड़ा है।​​

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More