Traffic Tail

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने विश्वकर्मा थाने में की जनसुनवाई

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने गुरूवार को विश्वकर्मा थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम मनीष अग्रवाल,पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त उत्तर—द्वितीय,सहायक पुलिस आयुक्त चौमू,झोटवाड़ा एवं शास्त्रीनगर संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कई परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया है।साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए थाना स्तर में प्रतिदिन जनसुनवाई की जा रही है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में आपसी मुकदमें, पारिवारिक विवाद,जमीनी विवाद, मकानों पर कब्जे,अवैध कब्जे,चोरी, मारपीट सहित अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। उन्होंने सभी शिकायतों की जांच कर कम से कम समय में निश्चित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए।साथ ही आयुक्त ने संबधित अधिकारियों को परिवादियों की समस्याओं का तुरंत रिस्पॉन्स देने और निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस आयुक्त ने शिप्रापथ,कानोता,करधनी, विद्याधरनगर,शिवदासपुरा,बगरू,चौमू, प्रतापनगर,जयसिंहपुरा खोर,जवाहर सर्किल,वैशालीनगर,मुहाना,आमेर, महेशनगर,जामडोली,झोटवाडा, श्यामनगर,सांगानेर सदर एवं खोह नागोरियान थाने में जनसुनवाई कर सैकड़ों परिवादियों को राहत दी थी।

जनसुनवाई की खास बात यह रही कि परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाता है।समय लगने वाली अन्य समस्याओं के जल्द समाधान के लिए भी निर्देश दिया जाता है।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More