किशनगढ़ (अजमेर) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के ग्राम बांदनवाड़ा में चल रहे श्री सत्यनारायण भगवान के विशाल मेले में पहुंचकर श्रद्धालुओं से मुलाकात की और कबड्डी व दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने मेले में लगे झूलों व पारंपरिक खेलों का आनंद लेते हुए कहा कि मेले केवल आयोजन नहीं, बल्कि हमारी लोक संस्कृति, परंपरा और आस्था का जीवंत प्रतीक हैं। ये समाज में एकता, भाईचारे और उत्सव की भावना को सशक्त करते हैं। उन्होंने भगवान श्री सत्यनारायण के दर्शन कर देशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की मंगलकामना की।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की आत्मा हैं, जो पीढ़ियों को जोड़ने और सामाजिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत, जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, मंदिर मेला समिति, खेल प्रेमी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।






