सोनी चैनल के ‘कौन बनेगा करोड़पति जूनियर’ में अजमेर की 9 साल की दिविशा वैष्णव ने 25 लाख पाइंट्स जीते हैं। मंगलवार को दूसरे दिन प्रसारित एपिसोड में उन्होंने हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सवालों का बड़ी सहजता से जवाब देकर यह पाइंट्स जीते। दिविशा ने 13 प्रश्नों का सही जवाब दिया। इस दौरान दिविशा ने सभी लाइफ लाइन यूज कर ली थी।
मंगलवार की रात 9 बजे शुरू हुए एपिसोड में 5 लाख रुपए के लिए दसवें प्रश्न से खेल की शुरुआत हुई। प्रश्न था ‘चित्र में दिखाई गई बुक भारत के किस राज्य की एक जगह के बारे में है’। इसका सही जवाब देकर उन्होंने 5 लाख पाइंट्स जीते।
सुपर संदूक से एक लाइफ लाइन हुई जिंदा
इसके बाद सुपर संदूक का राउंड खेला गया। जिसमें पूछे गए 10 सवालों में दिविशा ने 7 के जवाब सही दिए। इसकी एवज में उनकी एक्सपर्ट व्यू लाइफ लाइन जिंदा हो गई। ग्यारहवें प्रश्न का जवाब देने के लिए उन्होंने एक्सपर्ट व्यू लाइफ लाइन यूज कर 7.50 लाख पाइंट्स जीते। इसी तरह 12वें प्रश्न पर उन्होंने संकेत सूचक लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर 12.50 लाख तथा 13वें प्रश्न का जवाब देने के लिए ऑडियंस पोल लाइफ लाइन का उपयोग कर 25 लाख पाइंट्स जीते। 14वें सवाल में उनकी तीनों लाइफ लाइन खत्म हो गई। उनसे 14वां सवाल पूछा गया कि ‘बाल साहित्य में लाइफ टाइम उपलब्धि के लिए इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल्स पुरस्कार का नाम किस लेखक के नाम पर है’। इसका जवाब उन्हें नहीं आया और उन्होंने गेम से Quit कर दिया।
बालिग होने पर मिलेंगे पैसे
दिविशा के खाते में 25 लाख पाइंट्स जमा हो गए हैं, 18 साल की होने के बाद उन्हें यह पैसा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि शास्त्री नगर निवासी एलआईसी में कार्यरत गोविंद वैष्णव की बेटी दिविशा कक्षा चार में पढ़ती है।






