नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को बांसवाड़ा के अम्बेडकर भवन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शहरी सेवा शिविर-2025 शिविर का निरीक्षण कर पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चेक व 90-क भूमि रूपांतरण, नाम परिवर्तन के पट्टों का वितरण किया।
उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को समयबद्ध रूप से लाभ दिलाया जाए और शिविर में अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जाए। उन्होंने गया।
इस अवसर पर श्री खर्रा ने कहा कि राज्य सरकार ने शहरी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शहरी सेवा शिविर के आयोजन का निर्णय लिया । इन शिविरों के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत मिली है। आमजन के रोजमर्रा के कार्यों, प्रमाण पत्रों को बनाने, विभाजन, नामांतकरण जैसे कार्यों व समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि विभागों में कार्य ऑनलाइन हो ताकि दस्तावेजों का डिजिटल रेकार्ड सुरक्षित हो और पत्रावलियों को आसानी से ट्रैक किया जा सके। सभी नगर निकायों में दीपावली से पहले रोशनी, सफाई, नाली व सड़क मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

पूर्व मंत्री श्री धनसिंह रावत ने शहर की समस्याओं और मांगों के सम्बंध में श्री खर्रा को अवगत करवाया तथा कहा कि मंत्रीजी विकास को लेकर पूर्ण समर्पित हैं, उन्हें उम्मीद है कि इन सभी समस्याओं व मांगों का जल्द निस्तारण होगा और यहां की जनता को लाभ मिलेगा। उन्होंने शिविरों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
शिविर में जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव, नगर परिषद् प्रशासक श्री प्रकाश चंद्र रेंगर, नगर परिषद आयुक्त श्री दुर्गेश रावल, जनप्रतिनिधि और संबंधित विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।






