किशनगढ़ (अजमेर) दशहरा मेला कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की एक शाम खाटू बाबा के नाम भजन संध्या ने किशनगढ में एक नया इतिहास रच दिया।
मित्तल ने लगातार 3 घण्टे रविन्द्र रंगमंच मैदान पर अपने भजनों पर श्रद्धालुओं को नाचने, झूमने पर मजबूर कर दिया।
हजारो श्रोताओं की भीड़ ने मित्तल के साथ सुर के साथ सुर मिलाते हुए माहौल को धर्ममय बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम के श्रृंगारित सुंदर दरबार की विधिवत पूजा अर्चना से हुई । इसके बाद गायक विष्णु सोमानी व बालमुकुंद शर्मा ने मेरे लाडले गणेश प्यारे, प्यारे गाकर गणेश वंदना की । भजन गायिका गायत्री शर्मा व दिव्यांगा शर्मा के गाए भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है पर श्रोता झूम उठे । नन्ही भजन गायिका डिंपल कंवर ने मारवाड़ी शैली में भजन पेश कर सभी का मन मोहा । मध्य प्रदेश से आई भजन गायिका कनिका ग्रोवर ने भी हारे हुए को पार लगाओ रे बाबा श्याम, दर्शन में ताकत बड़ी श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी, बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, खाटू बुला रहा है ये कृपा नहीं तो क्या है,अब तक बुला रहा है ये कृपा नहीं तो क्या है, सुनाकर सभी की तालियां बटोरी । इस दौरान कार्यक्रम के अतिथि पूर्व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री राज. सरकार डॉ. रघु शर्मा, बहरोड भाजपा विधायक देवीसिंह शेखावत व किशनगढ़ युवा भाजपा नेता सुभाष चौधरी का दशहरा मेला कमेटी संयोजक प्रदीप अग्रवाल, अध्यक्ष रमेश चांडक, उपाध्यक्ष गोपाल प्रधान, विनोद पाटनी, सुरेंद्र अग्रवाल (मामाजी), श्री गोपाल गोयल, जितेंद्र मारोठिया, प्रवक्ता अनिल लड्ढा, अशोक गोयल,अमित अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, मनोज सोनी, जयेश कामदार, सुशील अजमेरा, सत्यस्वरूप अग्रवाल, राधेश्याम गर्ग, धर्मचंद गोयल, रमाकांत गोयल, भगवती प्रसाद अग्रवाल, गोविंद स्वरूप अग्रवाल, अशोक गोयल, रामेश्वर सोलंकी, भागचंद गुर्जर एडवोकेट रामेश्वरलाल चौधरी,अतुल अग्रवाल व विजय अग्रवाल ने माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर व साफा बंधन कर स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया । कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया गया ।
हारा हूं बाबा, पर तुझ पे भरोसा है

तत्पश्चात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल के मंच पर पहुंचने पर रविंद्र रंगमंच मैदान में मौजूद हजारों श्रोताओं के जन समूह ने शीश के दानी की जय, श्याम धणी की जय, लखदातार की जय, हारे के सहारे की जय के जय घोष से आसमान गूंजा दिया ।भजन गायक कन्हैया मित्तल ने बाबा श्याम के दरबार के सम्मुख शीश नवाया ।
इसके बाद भजन गायक कन्हैया मित्तल ने श्याम वंदना की फिर श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, लेने आजा खाटू वाले रिंग्स के उस मोड पर, मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा, तेरा सालासर दरबार, तने पूजे ये संसार, तेरी गूंजे जय जयकार, मण अच्छा लागे छे, लहर,लहर लहराए झंडा मेरे बजरंग बली का सुनाकर श्याम भक्तों का दिल जीत लिया । इस दौरान गायक मित्तल ने कहा कि वे पहली बार किशनगढ़ में भजन संध्या करने आए हैं और मार्बल सिटी की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है । भजन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए कन्हैया मित्तल ने हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है, जीतूंगा ईक दिन दिल ये कहता है सुनाकर हजारों की संख्या में मौजूद श्याम भक्तों के दिलों पर राज कर लिया । श्याम भक्तों की फरमाइश पर तू कृपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा, बहन–बेटियों के गहने बनवाऊंगा, भाई– भतीजो के कुर्ते सिलवाऊंगा, किशनगढ़ के मार्बल से तेरा मंदिर सजाऊंगा सुनाकर भजन संध्या को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया ।अर्ध रात्रि के बाद जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, पूरी दुनिया में हम भगवा फहराएंगे भजन की लय,ताल व सूर के साथ शानदार प्रस्तुति देकर हज़ारों श्रोताओं की जबरदस्त तालियां बटोरी । देर रात्रि तक चले कार्यक्रम के समापन पर दशहरा मेला कमेटी संयोजक प्रदीप अग्रवाल ने व्यवस्था में सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन सहित सभी का आभार जताया । इसी के साथ श्याम बाबा की आरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ ।






