जोधपुर के महामंदिर थाने में धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं। जिसमें पहला मामला यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से धोखाधड़ी करने और दूसरा मामला शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का है।
पहला केस : महामंदिर थाने में सुरेश प्रजापत नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया कि 2 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने उसकी सिम को हैक कर दिया उसके बाद यूपीआई ट्रांजैक्शन के माध्यम से उसके खाते से पैसे निकाल लिए गए।
दूसरा केस : महामंदिर थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया गया कि सितंबर 2024 में आरोपी हीराराम, नरपत राम चौहान, महेंद्र चौहान, जितेंद्र चौहान उर्फ जीतू ने उसके साथ धोखाधड़ी की। उन्होंने पीड़ित को शेयर मार्केट में रुपए इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और उसके साथ 30 लाख रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई। उससे करीब फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






