मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भरतपुर के बिड़यारी, बयाना में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. गिरिराज प्रसाद तिवारी की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, विधायक बहादुर सिंह कोली, डॉ. ऋतु बनावत, जनप्रतिनिधि, परिजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।






