Traffic Tail

जमीन पर कब्ज़ा छुड़ाने की लगाई गुहार, मंत्री मदन दिलावर ने दिए निर्देश

राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आये है। कोटा जिले की रामगंजमंडी तहसील क्षेत्र मे आयोजित शिविरो मे शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर खुद उपस्थित रह कर आम जन की समस्याओ का समाधान कर रहे है।

आज रामगंज मंडी तहसील की ग्राम पंचायत मदनपुरा एवं हथियाखेड़ी मे ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर पूरे समय उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान सुल्तान नाथ पुत्र समुद्र नाथ निवासी बुधखान ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को बताया कि ग्राम पंचायत के गणेशपुरा गांव में मेरी 10 बीघा जमीन है, जिस पर चोसला गांव निवासी कंवरलाल ने 15 साल से कब्जा कर रखा है। उसने बताया कि उसने जमीन पर सरसो बोई थी, जिसे कँवर लाल का भाई जमना लाल जबरन काट कर ले गया। मेरी पत्नी कन्या बाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।

इस पर मंत्री मदन दिलावर ने उप खंड अधिकारी रामगंजमंडी श्रीमती चारु को निर्देश दिए की सुल्तान नाथ की ज़मीन को कब्ज़ा मुक्त करवा कर उसे सौंपा जाये!

विद्यालय मे टीन शेड के लिए 5 लाख दिये

ग्राम पंचायत मदनपुरा के निवासी बालचंद, भूपेंद्र, भगवान सिंह, कमलेश धाकड़, लक्ष्मी नारायण सहित अन्य ग्रामीणों ने ग्रामीण सेवा शिविर में उपस्थित होकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मदनपुरा में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड लगाने हेतु अनुरोध किया। जिस पर मंत्री मदन दिलावर है अपने विधायक कोष से 5 लाख रुपए दिए।

Hind Raftar
Author: Hind Raftar

हिंद रफ्तार न्यूज को अब आप youtube,Facebook,instagram,Public Tv,Shuru App,twiter,linkdin,Explaurger पर देख सकते है साथ ही हिंद रफ्तार को आप hindraftar.com वेबसाइट पर भी देख सकते है हिंद रफ्तार न्यूज को जल्द ही आप jio tv, Tata play पर भी देख सकेंगे राजस्थान के सभी जिलों,विधानसभा और तहसीलों से रिपोर्टर बनने के लिए सम्पर्क करें 8955262351,8502859179

Read More